बिहार : मोटरसाइकिल और बुलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत

बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के पास आज सुबह मोटरसाइकिल और बुलेरो की टक्कर में दो की मौत;

Update: 2019-06-28 15:10 GMT

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के पास आज सुबह मोटरसाइकिल और बुलेरो की टक्कर में दो की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग जा रहे थे तभी मोहनपुर गांव के पास में बुलेरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटनाके बाद बुलेरो का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। 

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चांधरपुर गांव के वार्ड संख्या 15 निवासी सनील दास (50) और कमलेश दास (30) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View

 

Tags:    

Similar News