बिहार: सड़क हादसे में जवान की मौत, 15 घायल
बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में छपरा मोड़ के समीप सड़क हादसे में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के एक जवान की मौत हो गयी तथा 15 अन्य घायल हो गये।;
नवादा । बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में छपरा मोड़ के समीप सड़क हादसे में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के एक जवान की मौत हो गयी तथा 15 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर छपरा मोड़ के समीप देर रात पुलिस बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
इस हादसे में जवान आकाश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 15 जवान घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल जवानों को निकटवर्ती सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पांच जवानों को आरंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
सभी जवान गया जिले के बोधगया बीएमपी के हैं और डेपुटेशन पर इस समय नवादा पुलिस लाइन में कार्यरत हैं।
जवान रजौली से रामनवमी की ड्यूटी पूरी कर बस से नवादा लौट रहे थे तभी छपरा मोड़ के समीप यह हादसा हो गया