बिहार : कार और ट्रक की भिड़त में चार की मौत ,एक घायल
बिहार में समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के चकबंगरी चेकपोस्ट के पास राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 पर कल देर रात कार और ट्रक के बीच;
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के चकबंगरी चेकपोस्ट के पास राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 पर कल देर रात कार और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा एक घायल हो गया।
पुलिस ने आज यहां बताया कि कार पर सवार लोग झारखंड के देवघर से मुजफ्फरपुर वापस आ रहे थे तभी चकबंगरी चेक पोस्ट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान दो अन्य की भी मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी राजीव कुमार (22),कनकलता देवी (45) ,सौरभ कुमार उर्फ गणेश (24) और संजीव कुमार (25) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।