ऑस्ट्रेलिया ने चीन के साथ प्रत्यर्पण संधि पर मतदान रद्द किया
ऑस्ट्रेलिया की संसद में चीन के साथ प्रत्यर्पण संधि को बहाल करने के मुद्दे पर होने आज होने वाले अनुमाेदन संबंधी मतदान को रद्द कर दिया गया । दोनों देशों के बीच यह संधि दस वर्ष पहले हुई थी;
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की संसद में चीन के साथ प्रत्यर्पण संधि को बहाल करने के मुद्दे पर होने आज होने वाले अनुमाेदन संबंधी मतदान को रद्द कर दिया गया । दोनों देशों के बीच यह संधि दस वर्ष पहले हुई थी ।
इस संधि पर चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग के हाल ही के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दो दिनों के बाद संसद में मतदान होना था लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण इसे रद्द कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के प्रवक्ता ने कहा कि संसद के ऊपरी सदन (सीनेट) में विपक्ष का बहुमत है और विपक्षी नेताओं ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे इस संधि का समर्थन नहीं करेंगे जिसके बाद सीनेट में होने वाले मतदान को रद्द कर दिया गया।
विदेश मंत्री जूली बिशप ने पत्रकारों को बताया “चीन के साथ यह समझौता करना हमारे राष्ट्रीय हित में है। हम अपने चीनी मित्रों से अधिक विस्तार से बात करेंगे और निर्णय लेंगे कि क्या करना है।
” अगर ऑस्ट्रेलिया में यह प्रत्यर्पण संधि लागू होती है तो वह फ्रांस आैर स्पेन जैसे देशों की श्रेणी में आ जाएगा जिनके साथ चीन ने ऐसी संधि की है। मगर चीन के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड के कारण ऑस्ट्रेलिया में इस संधि के अनुमाेदन का राजनीतिक स्तर पर विरोध हो रहा है। इस संधि के जरिये चीन देश में भ्रष्टाचार कर विदेश भागने वाले अपने नागरिको के खिलाफ गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई कर सकता है।