उप्र में अन्ना हजारे की जनसभाएं 26 व 27 फरवरी को

वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे 26 और 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश में होंगे। वह अपनी दो दिनी जन-जागरण यात्रा के दौरान लखनऊ और सीतापुर में कई जनसभाएं करेंगे;

Update: 2018-02-24 00:57 GMT

लखनऊ। वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे 26 और 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश में होंगे। वह अपनी दो दिनी जन-जागरण यात्रा के दौरान लखनऊ और सीतापुर में कई जनसभाएं करेंगे। अन्ना की यह यात्रा सशक्त लोकपाल, लोकायुक्त की नियुक्ति, किसान उत्थान और चुनाव सुधार की मांग को लेकर 23 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित सत्याग्रह के मद्देनजर है। 

भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास की राष्ट्रीय समन्वय समिति के सदस्य सुनील कुमार लाल ने बताया कि लोकपाल व लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए वर्ष 2013 में संसद में कानून परित हो गया था, लेकिन तब से लेकर अब तक विधेयक लोकसभा की स्टैंडिंग कमेटी के पास पुनर्विचार के लिए पड़ा है, जो इस कानून को लचर बनाने की सरकार की मंशा दर्शाता है। 

उन्होंने कहा कि अन्ना देशभर में किसानों की शोचनीय स्थिति और उनकी समस्याओं के लेकर आहत हैं। समिति चाहती है कि लोकतंत्र और मजबूत हो, इसके लिए चुनावी प्रक्रिया में सुधार हो और राजनीतिक दल के विनिमयन के लिए कानून बनाने के साथ ही ईवीएम मशीन में चुनाव चिन्ह की जगह उम्मीदवार की फोटो का इस्तेमाल किया जाए। 

लाल ने कहा कि इन सब मांगों को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना दिल्ली में 23 मार्च से सत्याग्रह करेंगे। इसी के लिए वह 26 व 27 फरवरी को यूपी में आ रहे हैं। 

वहीं लोकतंत्र मुक्ति आंदोलन के संयोजक प्रताप चंद्रा ने बताया कि अन्ना 26 फरवरी को दिल्ली से सुबह 10:10 पर चलेंगे और लखनऊ एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां से सदरौना स्थित मान्यवर काशीराम शहरी आवास कालोनी जाएंगे, जहां कार्यकर्ता सभा करेंगे। 

इसके बाद अन्ना एलडीए कालोनी के कानपुर रोड स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में शाम 4 बजे से आयोजित 'लोकतंत्र की पाठशाला' में मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों से अपने अनुभव साझा करेंगे। 

अन्ना अगले दिन 27 फरवरी को सुबह 8:30 बजे लखनऊ से सीतापुर में आयोजित जनसभा के लिए जाएंगे। सीतापुर के सिधौली, खैराबाद व कमलापुर में स्थानीय कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह सीतापुर में जनसभा करेंगे और रात्रि विश्राम लखनऊ में करेंगे। वह 28 फरवरी की सुबह पुणे के लिए रवाना होंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News