अमित शाह बन सकते हैं केंद्रीय मंत्री

अमित शाह का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग की सरकार में मंत्री बनना तय माना जा रहा है;

Update: 2019-05-30 17:27 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में मंत्री बनना तय माना जा रहा है। 

सर्वश्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, श्रीमती सुषमा स्वराज, थावरचंद गहलोत, नरेन्द्र सिंह तोमर पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, जनरल वी के सिंह, धर्मेन्द्र प्रधान, प्रकाश जावड़ेकर, श्रीमती स्मृति ईरानी, श्रीमती निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी, हरदीप सिंह पुरी, गिरिराज सिंह, श्रीपाद येसेा नाइक, संतोष गंगवार, अर्जुनराम मेघवाल, बाबुल साध्वी, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह साध्वी निरंजन ज्योति को पुन: सरकार में काम करने का मौका मिलने की उम्मीद है।

अरुण जेटली ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सरकार में कोई जिम्मेदारी ग्रहण करने से इंकार कर दिया है। श्री शाह देश का नया वित्त मंत्री बन सकते हैं। 

इनके अलावा सैयद शाहनवाज हुसैन, अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद सिंह पटेल, रमेश पोखरियाल निशंक, नित्यानंद राय, देबाश्री चौधरी, रतनलाल कटारिया आदि को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इन सब लोगों को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सात लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने निवास पर चाय पर आमंत्रित किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News