सभी पार्टीजन कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के कार्य में जुट जाएं : कमलनाथ

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्देश में कहा है कि सभी पदाधिकारी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए एकजुटता के साथ संबंधित लोकसभा क्षेत्र में ही रहकर ही कार्य करेंगेे;

Update: 2019-04-02 02:23 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा सभी स्तर के पदाधिकारियों, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और कांग्रेस पक्ष के जनप्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए काम करने के निर्देश दिए हैं।

श्री कमलनाथ ने निर्देश में कहा है कि सभी पदाधिकारी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए एकजुटता के साथ संबंधित लोकसभा क्षेत्र में ही रहकर ही कार्य करेंगेे।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री (प्रशासन) राजीव सिंह ने आज बताया कि श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बिना अनुमति के पार्टी का कोई भी पदाधिकारी जिले से बाहर जाकर पार्टी का कार्य नहीं करेंगे। यदि कोई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगी। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से समस्त जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्षों एवं समस्त लोकसभा प्रभारियों को आदेश जारी कर दिये गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News