फिरोजपुर जिले के सभी 49 पुलिस थाने सीसीटीवी कैमरों से लैस

पुलिस के लोगों से किसी तरह के दुर्व्यवहार जैसी घटनाओं पर अंकुश के लिए पंजाब के फिरोजपुर के सभी 49 पुलिस थानों और चार सीआईए स्टाफ परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं;

Update: 2019-06-26 18:16 GMT

मोगा। हिरासत में टॉर्चर, शिकायतें दर्ज करने में आनाकानी और पुलिस के लोगों से किसी तरह के दुर्व्यवहार जैसी घटनाओं पर अंकुश के लिए पंजाब के फिरोजपुर के सभी 49 पुलिस थानों और चार सीआईए स्टाफ परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।

यह जानकारी आज यहां महानिरीक्षक (जोनल) एम एस छीना ने दी। उन्हाेंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने का उद्देश्य नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा व पुलिस कार्य में पारदर्शिता लाना है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या आयुक्त के कार्यालय से नजर रखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि लोगों से पुलिस के शिकायत दर्ज करने में आनाकानी के मामलों की पुष्टि भी सीसीटीवी कैमरों से की जा सकेगी। 
पंजाब में कुी 459 पुलिस थाने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News