सपा की करारी हार देख हताशा में हैं अखिलेश यादव : स्वतंत्र देव

उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सपा नेता अखिलेश यादव जी सामने दिख रही हार से हताशा में हैं;

Update: 2022-01-29 00:20 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सपा नेता अखिलेश यादव जी सामने दिख रही हार से हताशा में हैं। इसलिए उन्होंने अभी से बहाना बनाना शुरू कर दिया है। वो कभी पत्रकारों तो कभी जनता, कभी पुलिस तो कभी हेलिकॉप्टर वालों पर अपनी कमियों का दोष मढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख की नौटंकी अभी चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यहां रोज नए प्रपंचों के प्रदर्शन से काम चलने वाला नहीं है। जनता आपको और आपकी पार्टी की अदूरदर्शिता से भली भांति परिचित है। इसलिए वह आपकी इन हरकतों से अपना इंटरटेनमेंट तो कर सकती है इसे गंभीरता से लेने वाली नहीं है।

कहा कि जब जनता साथ न हो तो खीझ इस प्रकार ही निकलती है। पिछले चुनाव में तो परिवार वालों आपकी खीज झेली और बर्दाश्त की थी, अब जनता पर खीझ न उतारें। ऐसी हरकतों से आपको फोटोओप और प्रचार तो मिल सकता है वोट नहीं। इस बार जनता का वोट सपा के गुंडाराज, दंगाराज की वापसी न होने के लिए फिर से पड़ने वाला है और जेलवासियों, बेलवासियों की वापसी नहीं होने वाली है।

Full View

Tags:    

Similar News