वजन घटाने के बाद फेस्टिव तस्वीरों में ग्लैमरस दिखीं अडेल

गायिका अडेल वजन कम करने के बाद पहचान में नहीं आ रही;

Update: 2019-12-25 17:27 GMT

लंदन। गायिका अडेल वजन कम करने के बाद पहचान में नहीं आ रही हैं। वहीं क्रिसमस की नई तस्वीरों में वह ग्लैमर का तड़का लगाते दिख रही हैं। मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, गायिका ने अपने वार्षिक क्रिसमस पार्टी में फेस्टिव थीम की तस्वीरें लेने के लिए द ग्रींच और सैंटा क्लॉज के साथ तस्वीरें खिंचवाई।

'समवन लाइक यू' की हिटमेकर ने सैटिन ड्रेस पहन रखा था।

वजन कम करने के बाद तस्वीरों में वह मजे करते दिख रही हैं और त्योहार का आनंद लेते नजर आ रही हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने लाखों फॉलोवर्स के लिए उन तस्वीरों को साझा किया।
 

Full View

Tags:    

Similar News