मुंबई में मॉडल की हत्या का आरोपी एक सप्ताह की पुलिस हिरासत में
मुम्बई की एक अदालत ने आज माॅडल की हत्या के आरोपी को एक सप्ताह की पुलिस हिरासत में भेज दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-16 17:18 GMT
मुंबई। मुम्बई की एक अदालत ने आज माॅडल की हत्या के आरोपी को एक सप्ताह की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 20 वर्षीय मॉडल मानसी दीक्षित राजस्थान से मुंबई आयी थी और आरोपी मुजम्मिल सईद ने उसे अपने घर पर बुलाया था जहां दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी ने मानसी के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला करके उसकी हत्या कर दी।
सईद ने शव एक सूटकेस में डालकर मालाड के माइंडस्पेस के पास समुद्री झाड़ियों में फेंक दिया। आरोपी जिस टैक्सी से गया था उसके चालक को कुछ संदेह हुआ तो उसने पुलिस को सूचित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मानसी के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में 19 वर्षीय सईद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हैदराबाद का रहने वाला है और अपने संबंधी के साथ मुंबई आया था।