सीरिया में मारा गया अबू बकर अल-बगदादी का बेटा
सीरिया के होम्स शहर में चलाए गए एक अभियान में इस्लामिक स्टेट(आईएस) के प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी का बेटा हुदाफा अल-बदरी मारा गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-04 12:15 GMT
काहिरा। सीरिया के होम्स शहर में चलाए गए एक अभियान में इस्लामिक स्टेट(आईएस) के प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी का बेटा हुदाफा अल-बदरी मारा गया है।
आईएस के आधिकारिक न्यूज चैनल ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक सीरिया के होम्स शहर में ताप विद्युत केंद्र के पास नुसैय्याह समुदाय और रूसी लोगों के खिलाफ चलाए गए एक अभियान में आईएस प्रमुख का बेटा हुदाफा अल-बदरी मारा गया।
गौरतलब है कि नुसैय्याह शब्द का इस्तेमाल सीरिया के अलावाइट समुदाय के लिए किया जाता है।