जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 715 नए मामले, 10 की मौत

जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को कोरोना के 715 नए मामले दर्ज किए गए और 10 लोगों की मौत हुई;

Update: 2021-06-16 03:21 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को कोरोना के 715 नए मामले दर्ज किए गए और 10 लोगों की मौत हुई। बीते कुछ दिनों से यहां कोरोना के मामलो में कमी आई थी लेकिन मंगलवार को संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़ गई। सोमवार को संख्या 599 थी। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में 218 मामले और 6 मौत की खबर है जबकि कश्मीर डिवीजन से 497 मामले और 4 लोगों के मौत की खबर है।

ब्लैक फंगस का एक और मामला सामने आया है। अब तक जम्मू एवं कश्मीर में ब्लैक फंगस के 21 मामले सामने आ चुके हैं।

जम्मू एवं कश्मीर में अब तक 308,726 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनें से 292, 114 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4205 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

जम्मू-कश्मीर में 12,407 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 4,544 जम्मू और 7,863 कश्मीर संभाग से हैं।

Full View

Tags:    

Similar News