लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.67 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 58 संसदीय सीटों के लिए 25 मई को हुए मतदान में 63.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया;

Update: 2024-05-28 20:20 GMT

नयी दिल्ली, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 58 संसदीय सीटों के लिए 25 मई को हुए मतदान में 63.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इस चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करते हुए कहा कि कुल 63.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 61.95 और महिलाओं का 64.95 प्रतिशत रहा। इसके अलावा 18.67 प्रतिशत उभयलिंगी मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

आयोग के अनुसार बिहार में 57.18, हरियाणा में 64.80, जम्मू कश्मीर में 55.40, झारखंड में 65.39, राजधानी दिल्ली में 58.69, ओड़िशा में 74.45, उत्तर प्रदेश में 54.04 और पश्चिम बंगाल में 82.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी की सात सीटों पर औसतन 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ। जिनमें चांदनी चौक में 58.60 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 59.51 प्रतिशत, नयी दिल्ली में 55.43 प्रतिशत, उत्तर-पूर्व दिल्ली में 62.89 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 57.85 प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली में 56.45 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली में 58.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Tags:    

Similar News