पश्चिमी तंजानिया में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके
तंजानिया के पश्चिमी प्रांत कटावी में भूकंप के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-09 11:52 GMT
दोदोमा । तंजानिया के पश्चिमी प्रांत कटावी में भूकंप के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किये गये हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सोमवार को यह जानकारी दी। भूकंप के झटके अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात 00.38 बजे महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी मपांदा से 31 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।