बंगलादेश में कोरोना के 3,243 नये मामले सामने आए
बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महमारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 3,243 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 105,535 हो गयी;
ढाका। बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महमारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 3,243 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 105,535 हो गयी।
इसके अलावा कोरोना संक्रमण से इसी अवधि में 45 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़ कर 1,388 पहुंच गयी।
स्वास्थ्य निदेशालय के महानिदेशक डॉ. नसीमा सुल्तान ने शुक्रवार को दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 15,045 नमूनों का परीक्षण किया गया और जिनमें से 3,243 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा 2,781 और मरीज कोरोना के संक्रमण से ठीक हो गए हैं। ठीक होने वालों मरीजों की संख्या 42,945 हो गई है।
गौरतलब है कि बंगलादेश में आठ मार्च को कोविड-19 के पहले तीन मरीजों की पुष्टि हुई थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था। यह प्राणघातक वायरस विश्व के 213 देशों और राज्यों में अपने पांव पसार चुका है। विश्व में इस वायरस से 456,682 मरीजों की मौत हो चुकी है। विश्व में 8,596,037 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 4,546,893 लोग ठीक हो चुके हैं।