ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर पर धमकी देने का आरोप, कार्यकर्ता ने दी तहरीर

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर के खिलाफ स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता ने धमकी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी है

Update: 2026-01-27 05:10 GMT

कांग्रेस कार्यकर्ता बोले– विधायक से कोई विवाद नहीं, फिर भी मिल रही धमकियां

  • फोन कॉल में धमकी भरे शब्द, शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी रिकॉर्डिंग
  • हरिद्वार में कांग्रेस विधायक पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप, जांच शुरू
  • अप्रिय घटना की आशंका जताई, कार्यकर्ता ने सुरक्षा और कार्रवाई की मांग

हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर के खिलाफ स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता ने धमकी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी है।

शिकायतकर्ता जितेंद्र चौधरी (पुत्र विनोद कुमार), निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर ने शिकायत में कहा है कि 25 जनवरी 2026 को वह सीतापुर से अपनी गाय के लिए चारा लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से विधायक की इनोवा कार गुजरी। इसके बाद उनके मोबाइल फोन पर नंबर 7017624465 से कॉल आई, जिसमें कथित तौर पर धमकी भरे शब्द कहे गए।

जितेंद्र चौधरी ने कहा उनका विधायक से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है और न ही उन्होंने कभी उन्हें धमकाया है। इसके बावजूद उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि पहले भी विधायक द्वारा कथित तौर पर धमकियां दी गई हैं। शिकायतकर्ता को भविष्य में किसी अप्रिय घटना की आशंका है, जिसे देखते हुए उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

मामले में शिकायतकर्ता ने फोन कॉल की एक रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News