हिमंता बिस्वा सरमा का हमला: गौरव गोगोई मानसिक रूप से पाकिस्तान से जुड़े
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर आरोप लगाया कि वे मानसिक रूप से पाकिस्तान से ग्रस्त हैं
असम में जुबानी जंग तेज, सीएम ने कांग्रेस पर वैचारिक दिवालियापन का आरोप
- सरमा बोले: कांग्रेस के पास विकास पर बोलने को कुछ नहीं, पाकिस्तान का ही जिक्र
- गौरव गोगोई के बयान पर पलटवार, सीएम ने कहा जनता ने कांग्रेस को बार-बार नकारा
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को राज्य कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर आरोप लगाया कि वे मानसिक रूप से पाकिस्तान से ग्रस्त हैं।
असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई की हालिया टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा कि विपक्षी नेता उन्हें 'कट्टर हिंदू' करार देना चाहते हैं, लेकिन कोई ठोस आलोचना पेश करने में विफल रहे।
सरमा ने कहा कि असम कांग्रेस अध्यक्ष मुझे कट्टर हिंदू कहना चाहते हैं, लेकिन मेरी आलोचना करते समय भी वे केवल पाकिस्तान और उसके नेताओं का उदाहरण दे सकते हैं। उनकी मानसिकता वहीं केंद्रित है।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस तरह की तुलनाएं असम में कांग्रेस के वैचारिक दिवालियापन और शासन, विकास और जन कल्याण से जुड़े मुद्दों से निपटने में उसकी अक्षमता को उजागर करती हैं।
शर्मा की ये टिप्पणियां गोगोई के हालिया बयान के जवाब में आईं, जिसमें कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री पर समाज को धार्मिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया था।
गोगोई ने आरोप लगाया था कि सरमा की राजनीति बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की चिंताओं को दूर करने के बजाय ध्रुवीकरण और भय फैलाने पर आधारित है।
सरमा ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व लगातार बाहरी मुद्दों को स्थानीय राजनीति में घसीटकर अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने की कोशिश करता रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि जब असम की प्रगति के बारे में उनके पास कहने को कुछ नहीं होता, तो वे पाकिस्तान का जिक्र करने लगते हैं। इससे साफ पता चलता है कि उनकी सोच कहां से शुरू होती है।
मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि उनकी सरकार का ध्यान विकास, कानून व्यवस्था और असम की सांस्कृतिक पहचान की रक्षा पर केंद्रित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य की जनता ने बार-बार कांग्रेस की भ्रमित और दिशाहीन राजनीति को खारिज किया है।
राजनीतिक पर्यवेक्षक इस तीखी बहस को राज्य में महत्वपूर्ण राजनीतिक मुकाबलों से पहले सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच बढ़ते जुबानी जंग के हिस्से के रूप में देखते हैं, जिसमें पाकिस्तान के संदर्भ असम के राजनीतिक विमर्श में बार-बार विवाद का मुद्दा बनते रहते हैं।