हरियाणा में बिजली बनेगी हर नागरिक की बुनियादी आवश्यकता: ऊर्जा मंत्री विज

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि बिजली आम नागरिक की बुनियादी आवश्यकता बने और प्रत्येक घर तक निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये

Update: 2026-01-27 05:05 GMT

म्हारा गांव जगमग गांव योजना से 6,019 गांवों में 24 घंटे बिजली सप्लाई

  • यमुनानगर में 800 मेगावाट बिजली इकाई, पानीपत-हिसार में नए संयंत्र प्रस्तावित
  • सोलर रूफटॉप को बढ़ावा, अब तक 37 हजार से अधिक सिस्टम स्थापित

चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि बिजली आम नागरिक की बुनियादी आवश्यकता बने और प्रत्येक घर तक निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने बताया कि राज्य में एटी एंड सी लॉस 30.3 प्रतिशत से घटकर 9.97 प्रतिशत रह गया है, जो ऊर्जा क्षेत्र में बड़े सुधार को दर्शाता है। म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के 6,019 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यमुनानगर में 800 मेगावाट की अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल बिजली इकाई की आधारशिला 14 अप्रैल 2025 को रखी गयी थी। इसके अतिरिक्त पानीपत और हिसार के खेड़ड़ में 800-800 मेगावाट क्षमता के नये बिजली संयंत्र प्रस्तावित हैं, जिससे भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर रूफटॉप लगाने पर 30 हजार से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा

रही है। अब तक राज्य में 37,308 सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाये जा चुके हैं।

परिवहन क्षेत्र पर बोलते हुए श्री विज ने कहा कि परिवहन केवल यात्रा का साधन नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण आधार है। राज्य परिवहन के बस बेड़े को 4,500 से बढ़ाकर 5,300 करने की स्वीकृति दी गयी है। इसके तहत 375 एसी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी। इसके अलावा पीएम ई-बस सेवा परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के 10 शहरों में 450 नयी इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएंगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की याद भी दिलाता है। उन्होंने नागरिकों से संविधान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए एकजुट होकर सशक्त और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, बुजुर्गों और विशिष्ट नागरिकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News