दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 238 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

राष्ट्रीय राजधानी में 0.31 फीसदी की संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) के साथ पिछले 24 घंटे में 238 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 24 मरीजों की मौत हुई है;

Update: 2021-06-12 07:41 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 0.31 फीसदी की संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) के साथ पिछले 24 घंटे में 238 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 24 मरीजों की मौत हुई है। इतने ही समय में 504 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं। दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहें है, यही कारण है कि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव कोरोना मामले अब 3922 बचे हुए हैं। यानी इतने मरीजों का फिलहाल दिल्ली के अस्पतालों में इलाज जारी है।

दिल्ली में 238 नए मामलों के साथ अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 14,30,671 तक जा पहुंची है। वहीं अब वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 14,01,977 हो गई है। साथ ही पिछले 24 घँटे की मौत को मिलाकर अब तक कोरोना से कुल 24,772 मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 77 112 कोरोना की जांच की गई हैं, इसे मिलाकर अब तक कुल 20,11,9290 कोरोना जांच हो चुकीं हैं। दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होने के साथ ही दिल्ली सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News