तमिलनाडु में कोरोना के 14016 नए मामले, 267 की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 14,016 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 23.53 लाख के पार पहुंच गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-14 04:33 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 14,016 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 23.53 लाख के पार पहुंच गई जबकि इस दौरान 267 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 29,547 पहुंच गया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रविवार तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 23,53,721 हो गया। इस दौरान 25,895 और लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या 21,74,247 हो गयी।
इसी अवधि में संक्रिय मामलों में 12,146 की और कमी आने के बाद यह घटकर अब 1,49,927 रह गयी है।
तमिलनाडु सक्रिय मामलों के मामले में पूरे देश में कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर है। कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु आंध्र प्रदेश को पीछे छोड़ चौथे स्थान पर पहुंच गया है।