बरेली के कान्हा पशु आश्रय में 125 गायों की मौत: महापौर

उत्तर प्रदेश में बरेली के महापौर उमेश गौतम ने आरोप लगाया है कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कान्हा पशु आश्रय स्थल पर पिछले तीन माह के दौरान 125 गौवंश की मृत्यु हो चुकी;

Update: 2019-07-17 17:20 GMT

बरेली । उत्तर प्रदेश में बरेली के महापौर उमेश गौतम ने आरोप लगाया है कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कान्हा पशु आश्रय स्थल पर पिछले तीन माह के दौरान 125 गौवंश की मृत्यु हो चुकी है।

निगम के एक अभियंता की कथित रूप से पिटाई करने के आराेप में गौतम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसके बाद महापौर ने नगर निगम के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महापौर का कहना है कि अफसरों की लापरवाही के कारण कान्हा पशु आश्रय स्थल में तीन माह में करीब 125 गौवंशों की मौत हो चुकी है। वहां पर गायों की दुर्दशा देखकर दिल काँप उठता है। मेयर ने सबूत के लिए सूची भी मीडिया को दिखाई है । 

उनका कहना है कि जब हमने भ्र्ष्टाचार के मुद्दे को उठाया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई। वही नगर आयुक्त ने मेयर के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

करोड़ो रुपयों की लागत से बनकर तैयार हुए कान्हा उपवन एवं पशु आश्रय गृह का उद्घाटन खुद नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया था। उम्मीद थी कि अब जिले में कोई भी आवारा पशु सड़क पर घूमता नही दिखाई देगा औऱ न ही भूख से किसी गौ वंश की मौत होगी। लेकिन हुआ इसका उल्टा, इसी कान्हा उपवन में तीन महीनों के अंदर 125 गायों की मौत हो गई। इसका खुलासा मेयर उमेश गौतम ने किया। 

Full View

Tags:    

Similar News