महाराष्ट्र में कोरोना के 10442 नए मामले, 2771 की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10,442 नये मामले सामने आये तथा 2,771 और मरीजों की मौत हुई;

Update: 2021-06-14 04:36 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10,442 नये मामले सामने आये तथा 2,771 और मरीजों की मौत हुई।

राज्य में रविवार को 7,504 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,39,271 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 10,442 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,08,992 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 2,771और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,11,104 हो गयी है।

राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। अब राज्य में सक्रिय मामले 114 मामूली वृद्धि के साथ 1,55,588 हो गये हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के मामले में अब कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक में कुल 1.80 लाख सक्रिय मामले हैं।

Full View

Tags:    

Similar News