यमन के हाउती विद्रोहियों ने सऊदी अरब हवाई अड्डे पर हमले की जिम्मेदारी ली

यमन के हाउती विद्रोहियों ने गुरुवार को सऊदी अरब के जीजान हवाई अड्डे पर हुये नये ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है। अल मसरिह टीवी ने यह जानकारी दी;

Update: 2019-06-21 12:31 GMT

सना । यमन के हाउती विद्रोहियों ने गुरुवार को सऊदी अरब के जीजान हवाई अड्डे पर हुये नये ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है। अल मसरिह टीवी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हमले का उद्देश्य हवाई अड्डे पर सेना ठिकानों को निशाना बनाना था।

सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि ईरान समर्थित यमन के हाउती विद्रोहियों से मुकाबला करने वाली सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रवक्ता तुकी अल मलिकी ने कहा कि सऊदी सीमावर्ती शहर जीजान में ड्रोन पकड़ा लिया गया था। इससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि हाउती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के नागरिकों और आवासीय शहर को निशाना बनाकर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है।

पिछले 24 घंटे में हाउती विद्रोहियों का यह दूसरा हमला है। पहले हमले में उन्होंने जीजान के पावर प्लांट को मिसाइल से निशाना बनाया था। पिछले सप्ताह सऊदी अरब के आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाकर किये गये हमले में 26 नागरिक घायल हो गये थे। 
 

Full View

Tags:    

Similar News