जौनपुर में नदी में डूब कर युवक की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र में बुधवार को गोमती नदी में स्नान करते समय डूबने से युवक की मृत्यु हो गई;

Update: 2020-04-23 09:48 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र में बुधवार को गोमती नदी में स्नान करते समय डूबने से युवक की मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार हमजापुर गांव निवासी आशीष यादव (25) सुबह गांव के पास गोमती नदी में नहाने गया था कि इस बीच गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा।

उसकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग जुट गए और उसे बचाने के लिए नदी में कूदे लेकिन तब तक उसकी जलसमाधि हो गई। खोजबीन के बाद उसे मरणासन्न अवस्था में निकाला। स्वजन आनन-फानन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News