योगी ने की मेडिकल कॉलेज निर्माण की समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 13 जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल काॅलेज निर्माण की प्रगति की समीक्षा की;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 13 जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल काॅलेज निर्माण की प्रगति की समीक्षा की।
गौरतलब है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रथम चरण में फैजाबाद, बस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, बहराइच के पांच जिला चिकित्सालयों तथा द्वितीय चरण में एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गाज़ीपुर, मिर्जापुर के आठ जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल काॅलेज के रूप में स्थापित किया जा रहा है।
इस मौके पर पहले चरण के पांच जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल काॅलेज बनाये जाने की प्रक्रिया में तेजी लाये जाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए। सभी कार्य एक साथ प्रारम्भ करने के बजाए मेडिकल काॅलेज प्रारम्भ करने की वर्षवार आवश्यकता के दृष्टिगत चरणबद्ध ढंग से कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे निर्धारित समय तक जरूरी कार्य पूरा कर मेडिकल काॅलेज शुरू किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य की प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित प्राप्त की जाए। कार्यदायी संस्था और प्रमुख सचिव द्वारा कार्य के प्रगति की साप्ताहिक तथा विभागीय मंत्री द्वारा पाक्षिक समीक्षा की जाए। विभागीय प्रमुख सचिव और मंत्री कार्य की भौतिक प्रगति का स्थलीय निरीक्षण भी करें, जिससे आमजन को समय पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।