ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, कहा -अगर इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया तो बदतर हो सकते हैं हालात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो हमास के लिए हालात कठिन और बदतर हो सकते हैं;
हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो बदतर हो सकते हैं हालात : ट्रंप
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो हमास के लिए हालात कठिन और बदतर हो सकते हैं।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका हमास के साथ काफी गहरी बातचीत में जुटा है। उन्होंने हमास से गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को तुरंत रिहा करने की भी मांग की।
ट्रंप ने एक्स पर कहा,“हम हमास के साथ बहुत गंभीर बातचीत कर रहे हैं।” साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो हालात कठिन और बदतर हो सकते हैं।
ट्रंप ने कहा,“हमने कहा कि सबको अभी रिहा करो। अगर ऐसा हुआ तो उनके लिए बहुत अच्छा होगा, वरना स्थिति बहुत खराब हो जाएगी।” उन्होंने ये भी कहा कि हमास कुछ ऐसी मांगें कर रहा है जो ठीक हैं लेकिन उन्होंने बातचीत या हमास की मांगों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
ट्रंप का यह बयान अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के उस ऐलान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रंप व्हाइट हाउस में एक बैठक की अगुआई करेंगे ताकि युद्ध के बाद गाजा के मैनेजमेंट के लिए योजना पर चर्चा हो सके।
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक विटकॉफ ने पहली बार खुलासा किया था कि अमेरिका के पास युद्ध के बाद की स्थिति के लिए कोई योजना है। उन्होंने कहा,“कई लोग देखेंगे कि ये योजना कितनी मजबूत और नेकनीयत है। यह ट्रंप के मानवीय इरादों को दिखाती है।” हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया।
विटकॉफ ने ट्रंप प्रशासन के आधिकारिक रुख को दोहराया कि वे गाजा में बंधकों को लेकर आंशिक समझौतों का विरोध करते हैं। इससे पहले ट्रंप ने भी इस रुख का समर्थन किया था। उन्होंने हमास की ओर से अरब मध्यस्थों के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया था। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि बंधकों को तभी रिहा किया जाएगा जब हमास को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।