यूक्रेन को हथियार भेजने की खबर से ‘अचंभित’ हुए ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति दोबारा शुरू होने का मामला सामने आने पर कथित तौर पर ‘अचंभित’हो गए हैं;

Update: 2025-07-09 12:14 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति दोबारा शुरू होने का मामला सामने आने पर कथित तौर पर ‘अचंभित’ हो गए हैं।

‘द गार्जियन’ की खबर के अनुसार ट्रम्प ने यूक्रेन को हथियारों की नयी खेप के लिए हरी झंड़ी मिलने पर अनभिज्ञता जाहिर करते कहा,“ मुझे नहीं पता कि यूक्रेन के लिए रोकी गयी हथियारों की आपूर्ति को किसने हरी झंडी दिखायी।”यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिका ने यूक्रेन को बेहद खास जंगी साजो-सामान भेजने पर अस्थायी रोक लगायी हुई है।

ट्रम्प ने हालांकि यूक्रेन को युद्ध संबंधी सामान की सप्लाई जारी रखने का वादा किया था, लेकिन इजाजत मिलने की खबर जब अचानक से उनके सामने आई तो इससे वह ‘चकरा’ गए और निराशा जाहिर की। जब उसने पूछा गया कि कैबिनेट बैठक में किसने खेप भेजने की इजाजत दी तो उन्होंने पत्रकारों से रूखेपन से कहा, “मुझे नहीं पता। आप मुझे क्यों नहीं बताते?”

पिछले सप्ताह ‘पेंटागन’ ने कहा था कि वह यूक्रेन को एमआईएम-104 पैट्रियट इंटरसेप्टर मिसाइलों, सटीक-निर्देशित जीएमएलआरएस रॉकेटों, हेलफ़ायर मिसाइलों, हॉवित्जर राउंड और अन्य हथियारों की आपूर्ति अस्थायी रूप से रोक देगा।पेंटागन ने यह कदम अपने हथियार भंडार की ‘रणनीतिक समीक्षा’ और पश्चिम एशिया पर बढ़ते ध्यान के चलते उठाया है।यूक्रेन के लिए यह रोक ऐसे कठिन वक्त में लगी है, जबकि वह रूस के जोरदार हवाई हमलों का सामना कर रहा है और उसके साजो-सामान के भंडार में लगातार कमी आ रही है।

गत 7 जुलाई को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा था कि यूक्रेन को विशिष्ट हथियारों की आपूर्ति पर जो रोक लगाई गई है, वह उसके तक सीमित नहीं है। यह रोक दुनिया के उन सभी देशों पर है जो अमेरिका से फौजी मदद हासिल करते हैं और यूक्रेन भी उन देशों में शामिल है।

Full View

Tags:    

Similar News