अमेरिका से नए शुल्क मसले पर वार्ता करेगा मेक्सिको

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा है कि मेक्सिको का एक प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह वाशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात कर नए व्यापार शुल्कों पर बातचीत कर बेहतर समाधान का प्रयास करेगा;

Update: 2025-07-10 08:24 GMT

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा है कि मेक्सिको का एक प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह वाशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात कर नए व्यापार शुल्कों पर बातचीत कर बेहतर समाधान का प्रयास करेगा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए आयात शुल्क पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शीनबाम ने बुधवार को अपनी दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को वाशिंगटन डी सी जाएगा।

शीनबाम ने कहा कि इस सप्ताह हमारी एक टीम इस वैश्विक समझौते पर काम करने के लिए अमेरिका की यात्रा पर जा रही है। हमने इस मामले में राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ जी7 में चर्चा की थी। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई वित्त मंत्री मार्सेलो एबरार्ड करेंगे और इसमें वित्त और विदेश मामलों के सचिवालयों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

इस वार्ता का एजेंडा मुक्त व्यापार पर मौजूदा अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (यूएसएमसीए) से कही व्यापक होगा जिसमें सुरक्षा, आव्रजन और व्यापार के तीन प्रमुख मुद्दों पर व्यापक रणनीतिक सहयोग पर बात की जाएगी। इस दौरान अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर ‘सुरक्षा’ का मसला अहम होगा और व्यापार नए शुल्कों की संभावना पर केंद्रित होगा।

राष्ट्रपति ने कहा "बेशक हम हमेशा मेक्सिको के लिए बेहतर स्थितियों की तलाश करेंगे। प्रशासन ने हाल ही में घरेलू दवा उद्योग को मज़बूत करने के लिए एक योजना बनाई है और अमेरिका ही एकमात्र ऐसा देश नहीं है जिसके साथ मेक्सिकों व्यापार कर सकता है।

उन्होंने कहा “ये फ़ैसले अमेरिकी सरकार की ओर से आते हैं और हम चाहते हैं कि हम उत्पादन में मदद करें। तांबे के क्षेत्र में या फिर अन्य निर्यात योजनाओं के लिए हम सहयोग दे सकते हैं। दुनिया के कई हिस्सों में तांबे की ज़रूरत है। मेक्सिको अमेरिकी शुल्क के सबसे बड़े लक्ष्यों में से एक रहा है जिस पर एक अगस्त से तांबा निर्यात पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क टैरिफ़ लगाया जाना तय है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अब तक 22 देशों को शुल्क लगाए जाने के संबध में पत्र भेजे हैं जिनमें 25 से 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाए जाने की जानकारी दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News