महिला पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक संगठन(एसीबी) ने जमीन का नकल खसरा बी-1 बनाने के एवज में एक ग्रामीण से रिश्वत लेते महिला पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-15 16:17 GMT
बेमेतरा । भ्रष्टाचार निरोधक संगठन(एसीबी) ने जमीन का नकल खसरा बी-1 बनाने के एवज में एक ग्रामीण से रिश्वत लेते महिला पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसीबी सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले की महिला पटवारी आकांक्षा मेमन ने एक ग्रामीण से उसकी जमीन के अभिलेख देने के लिए दस हजार रूपए की मांग की थी।ग्रामीण जमीन को बेचना चाहता था और इसके लिए उसे जमीन के नक्शे की जरूरत थी।पटवारी के रिश्वत मांगे जाने के बाद ग्रामीण ने इसकी शिकायत रायपुर एसीबी कार्यालय में जाकर की।
एसीबी ने योजना बनाकर आज महिला पटवारी हल्का 49 को उसके कार्यालय में प्रार्थी से रिश्वत की पहली राशि सात हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी महिला पटवारी के खिलाफ एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।