पश्चिम बंगाल: सरकारी अस्पतालों में बनेंगे यात्री निवास
श्चिम बंगाल सरकार राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यात्री निवास का निर्माण करायेगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-08 13:52 GMT
कोलकता। पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यात्री निवास का निर्माण करायेगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य के सभी जिला एवं उपमंडलीय अस्पतालों के साथ ही मेडिकल कॉलेजों में यात्री निवास का निर्माण कराया जायेगा।
राज्य के एनआरएस मेडिकल कॉलेज , डायमंड हार्बर जिले स्थित अस्पताल और बरईपुर उपमंडलीय अस्पताल में पहले से विश्राम गृह की व्यवस्था है। यात्री निवास का निर्माण राज्य के आवास विभाग द्वारा किया जायेगा। राज्य के 70 प्रतिशत लोग सरकारी अस्पतालों पर निर्भर हैं और इस योजना से यहां की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।