राजस्थान में 15 फरवरी से होगा उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल
राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में आगामी 15 फरवरी से आयोजित तीसरे वल्ड म्यूजिकल फेस्टिवल में करीब देशों के डेढ सौ से अधिक नामचीन कलाकार संगीत का जादू बिखेरेगे;
उदयपुर। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में आगामी 15 फरवरी से आयोजित तीसरे वल्ड म्यूजिकल फेस्टिवल में करीब देशों के डेढ सौ से अधिक नामचीन कलाकार संगीत का जादू बिखेरेगे।
पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने आज बताया कि तीन दिवसीय फेस्टिवल जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से लगातार तीसरे वर्ष आयोजित हो रहा है।
इस आयोजन से उदयपुर शहर को पर्यटन की द्ष्टि से नई उूंचाईयां मिली है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन सुबह पिछोला झील के किनारे अमराई घाट पर , दिन में ऐतिहासिक फतहसागर झील की पाल पर एवं शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम गांधी ग्राउण्ड में होगें।
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में भाग लेने वाले नामचीन कलाकारों में फ्रांस, क्यूबा, स्विजरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ग्रीस सहित अन्य देशों के कलाकार शामिल है।