इरानी फिल्म ‘डेविल्स डॉटर’ में काम करना शानदार अनुभव : ईशा गुप्ता

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि पहली ईरानी फिल्म ‘डेविल्स डॉटर’ में काम का करना उनके लिए बेहद शानदार अनुभव होगा;

Update: 2018-03-13 01:20 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि पहली ईरानी फिल्म ‘डेविल्स डॉटर’ में काम का करना उनके लिए बेहद शानदार अनुभव होगा।

ईशा गुप्ता इरानी फिल्म डेविल्स डॉटर में काम करने जा रही है। वह अप्रैल में इस परियोजना की शूटिंग करेंगी और ज्यादातर दृश्यों की शूटिंग मड आइलैंड में होगी। वह घोरबन मोहम्मद पौर के साथ काम करने को लेकर खुश हैं, जो ‘सलाम मुंबई’ और ‘डेले बिघारार’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

ईशा ने कहा, “मैं फिल्म ‘डेविल्स डॉटर’ में घोरबन मोहम्मद पौर जैसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिलने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं।

मैं उनकी फिल्मों की प्रशंसक रही हूं और अब मुझे उनके साथ काम का मौका मिला है। यह सपना पूरा होने जैसा है। ईरानी फिल्म उद्योग का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है।”

Full View

Tags:    

Similar News