उत्तर प्रदेश : महिला की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में शामली के सदर क्षेत्र में आज एक महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-25 12:34 GMT
शामली। उत्तर प्रदेश में शामली के सदर क्षेत्र में आज एक महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस श्रेत्राधिकारी अशोक कुमार ने यहां बताया कि गौशाला रोड निवासी मौसम देवी की तड़के चार बजे उसके घर के पास अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। दो गोली उसके सर पर और एक गोली उसके पेट में लगी थी।
मृतका के पुत्र ने बताया उसकी माँ हर रोज़ सुबह नमकीन-मट्ठी बनाने के लिए काम पर जाती थी। घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरा में पूरी घटना कैद हो गई है।
उन्होने बताया कि मृतक महिला के पुत्र ने सीसी फुटेज देख कर आरोपी को पहचान लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।