उत्तर प्रदेश: किसान ने खुद को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश में बहराइच के शहर कोतवाली क्षेत्र में किसान गन हाउस के मालिक ने अपने घर में ही स्थित ऑफिस में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-13 17:35 GMT
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के शहर कोतवाली क्षेत्र में किसान गन हाउस के मालिक ने अपने घर में ही स्थित ऑफिस में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि किसान गन हाउस के मालिक बालगोविंद यादव काफी दिनों से बीमार चल रहे था। उसने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फायर की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो बालगोविंद खून से लथपथ थे। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है।
उन्होने बताया कि घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।