उत्तर प्रदेश : जौनपुर में गृह कलह से परेशान महिला ने लगाई फांसी
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में गृह कलह से परेशान होकर एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में गृह कलह से परेशान होकर एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने आज बताया कि मछलीशहर कोतवाली के शादीगंज निवासी अमीन शाह का विवाह 15 वर्ष पूर्व पंवारा थाने के रज्जुपुर गांव निवासी आलम शाह की पुत्री शाजमा बनो (33) के साथ हुआ था।
शादी के बाद से ही दोनों में रिश्ते ठीक नहीं थे। मायके पक्ष के मुताबिक अक्सर दोनों में लड़ाई झगड़ा हुआ करता था।
विवाहिता को उसके परिवार के लोग अक्सर पिटाई कर देते थे। आपसी झगड़े को लेकर ससुराल व मायके पक्ष से कई बार पंचायत भी हुई थी।
अमीन शाह के मुताबिक वह सुबह दो वर्षीय पुत्र को लेकर बाहर गया था कि इस बीच महिला ने कमरे का दरवाजा बंद कर छत पर लगे चुल्ले में अपने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली।
मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग हत्या की बात कहकर हंगामा करने लगे। कोतवाली पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद शव को थाने ले आई। मृतका के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई है।