उत्तर प्रदेश: सपा नेता की पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में समाजवादी पार्टी नेता की पत्नी की अपहरण के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी;

Update: 2018-12-26 12:49 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में समाजवादी पार्टी(सपा) नेता की पत्नी की अपहरण के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि खतौली के मोहल्ला ढाकन चौक निवासी सपा नेता चौधरी मेहरबान की पत्नी सुरैय्या बेगम (50) गत 18 दिसंबर को इस्लामनगर निवासी महिला से उधार दिए गए रुपये वापस लेने की बात कहकर घर से गई थी। वह तब से घर नही लौटी थी।

आशंका जताई जा रही थी कि उसका अपहरण कर लिया। परिजनों इस मामले में गत सोमवार को थाने के सामन हंगामा किया। 
उन्होने बताया कि इस मामले में मंगलवार सुबह पुलिस ने मोहल्ला इस्लामनगर निवासी जाहिदा, उसके पति नवाब तथा इमरान को हिरासत में लिया।

पुलिस ने तीनों से कड़ाई पूछताछ की। उनकी निशान देही पर पुलिस ने सुरैया बेगम का शव गंगनहर से बोरे में बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सुरैय्या बेगम की गला घोंटकर हत्या करने और शव को बोरे में बंद कर गंगनहर के पास झाड़ियों में फेंक दिया था।

सूत्रों ने बताया कि सुरैया बेगम की अपहरण के बाद फांसी लगाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे रुपये के लेनदेन का मामला बताया गया है। मृतक महिला ने वर्ष 2012 मेें नगरपालिका खतौली से चेयरमैन पद का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था।
शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News