उप्र : एसटीएफ ने किया सीतापुर से वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सीतापुर से वांछित चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को लखनऊ के वजीरगंज क्षेत्र से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सीतापुर से वांछित चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को लखनऊ के वजीरगंज क्षेत्र से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीतापुर के
मछरेहटा थाने से वांछित चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी कृृष्ण कुमार दूबे उर्फ नानू के लखनऊ में वजीरगंज इलाके के क्रिस्चन स्कूल के पास खड़ा होने की सूचना मिली। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम बताये स्थान पर पहुंची और मुखबिर की पुष्टि के बाद उसे दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ पर बताया कि 22.10.2017 की शाम परसदा गांव में उसके परिवार का झगड़ा उसकी गांव के चेतराम पासी और उसके परिवार से हो गया था। इसी आवेश में उसने अपने भाई संदीप कुमार दूबे एवं तहेरे भाई लाल बाबू के साथ मिलकर चेतराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मुकदमें में उसका भाई जिला कारागार सीतापुर में निरूद्ध है तथा लाल बाबू जमानत पर बाहर है । यह हत्यारोपी तभी से फरार है। इसकी गिरफ्तारी पर 15000 का इनामी घोषित किया गया था । इस बदमाश के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं ।
श्री सिंह ने बताया कि इस बदमाश को पकड़ने के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। फरारी के समय यह सीतापुर के आस-पास के जिलों में छिपकर रह रहा था। पकड़े गये बदमाश को वजीरगंज थाने में दाखिल करा दिया गया अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।