उप्र : तीन तलाक विधेयक के खिलाफ सड़कों पर उतरी मुस्लिम महिलाएं

केंद्र सरकार के तीन तलाक विधेयक के विरोध में रविवार को राजधानी लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया;

Update: 2018-03-19 01:51 GMT

लखनऊ। केंद्र सरकार के तीन तलाक विधेयक के विरोध में रविवार को राजधानी लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं कानपुर में तीन तलाक बिल के विरोध में जमात ए इस्लामी हिंद महिला विंग ने भी मौन जुलूस निकाला और विरोध जताया।  

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के बैनर तले लखनऊ स्थित टीले वाली मस्जिद पर आयोजित तीन तलाक बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुईं। 

प्रदर्शनकारी मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि शरीयत के कानून में ही मुस्लिम महिलाओं की हिफाजत है और शरीयत के कानून में दखल अन्दाजी किसी भी रूप में हमें बर्दाश्त नहीं है। तीन तलाक बिल का विरोध कर रही महिलाओं ने ऐलान किया कि वह इस बिल के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ेंगीं। 

मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक बिल शरीयत के खिलाफ है। इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए। महिलाओं ने ट्रिपल तलाक बिल को वापस लेने की मांग की और कहा कि शरियत में सरकार की दखल अन्दाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शरीयत का मसला शरीयत खुद संभाल लेगा।

इस प्रदर्शन में मौलाना सईदुररहमान आजमी नदवी, मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी, मौलाना फजले मन्नान वाइजी, मौलाना इकबाल कादरी और जफरयाब जिलानी समेत तमाम मुस्लिम उलेमा भी शामिल रहे। 

वहीं कानपुर में भी जमात ए इस्लामी हिंद महिला विंग की महिलाओं ने तीन तलाक बिल के विरोध में मौन जुलूस निकाला, जिसमें बड़ी तादाद में महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो ने शिरकत की। 

Full View

Tags:    

Similar News