उप्र : हिंयुवा ने ममता का पुतला फूंका
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को पश्चिम बंगाल में उतरने की अनुमति न दिए जाने पर मंगलवार को मुरादाबाद में हिंदू युवा वाहिनी (हिंयुवा) के कार्यकर्ता इसके विरोध में सड़कों पर नजर आए;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-06 00:04 GMT
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को पश्चिम बंगाल में उतरने की अनुमति न दिए जाने पर मंगलवार को मुरादाबाद में हिंदू युवा वाहिनी (हिंयुवा) के कार्यकर्ता इसके विरोध में सड़कों पर नजर आए और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए बीच सड़क उनका पुतला फूंका।
ममता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हिंयुवा के महानगर उपाध्यक्ष दीपू शर्मा ने कहा कि जिस तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपना तानाशाही रुख अपनाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनसभा में पहुंचने से रोका है, वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ममता बनर्जी ने ऐसा कर मुख्यमंत्री योगी का अपमान किया है।