उप्र : संसारपुर गांव में लगी आग, 10 घर राख

मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर मजरा गांव में अचानक लगी से दस घर जलकर राख हो गए। अग्निकांड में एक लाख पचास हजार की नकदी समेत लगभग दस लाख का नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है;

Update: 2018-04-22 23:21 GMT

लखीमपुर खीरी। मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर मजरा गांव में अचानक लगी से दस घर जलकर राख हो गए। अग्निकांड में एक लाख पचास हजार की नकदी समेत लगभग दस लाख का नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है। अग्निशमन दल ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बेहलैया गांव दोपहर में धर्मराज के बच्चे टीवी देख रहे थे कि छप्पर में अचानक आग लग गई। आग लगने से टीवी देख रहे बच्चे छप्पर जलने से बाहर दौड़कर अपने मम्मी-पापा को आवाज लगाई। तब तक हवा से आग ने अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी। 

ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया पर कामयाब नहीं हुए। धर्मराज के घर से टीबी, बिस्तर, अनाज, जेवरात समेत लगभग दो लाख का सामान राख हो गया। उसके बाद आग ने पंकज के घर को अपने आगोश में ले लिया। जहाँ 40 हजार रुपए नकद, एक लाख के जेवरात और घरेलू सामान, डोरीलाल के घर 15 सौ रुपए 20 हजार के जेवरात और घरेलू सामान, भारत प्रसाद के घर दो हजार रुपए नगद और घरेलू सामान रामनरेश के घर तमाम घरेलू सामान, होमगार्ड सियाराम के घर डेढ़ लाख के जेवरात, कपड़ा, बिस्तर समेत हजारों का सामान, अर्जुनलाल के घर 12 बोरी खाद, 20 हजार रुपए नकद और 25 हजार का सामान राख हो गया। कमलेश के घर रखे 40 हजार रुपए नकद, 30 हजार के जेवरात और हजारो का घरेलू सामान, रामकली के घर जेवर, कपड़े, दो हजार रुपए नकद राख हो गये। ग्रामीणों ने अग्निशमन दल को सूचना दी। 

अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड की सूचना ग्राम पंचायत के प्रधान रामप्रसाद देवल तुरंत गांव पहुंचे और पीड़ितों को ढाढस दिलाया और कहा है कि सरकार से हर सम्भव मदद दिलाई जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News