उप्र : बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ जिले में शुक्रवार की रात बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। इससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया;
मेरठ। उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ जिले में शुक्रवार की रात बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। इससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला नौचंदी थाना क्षेत्र का है। यहां मेरठ के हापुड़ रोड पर अनीस पान की दुकान करता है। शुक्रवार की रात दो युवक आए और उन्होंने उससे सिगरेट मांगी। सिगरेट 10 रुपये की थी और बादमाश 9 रुपये दे रहे थे। एक रुपये के विवाद में दो बदमाशों ने एक दुकानदार को बीच बाजार में गोली मार दी और तमंचे को लहराते हुए आसानी से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।