शिवपुरी में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो ग्रामीणों की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के पास आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मोटर साइकिल पर जा रहे दो ग्रामीणों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-08 13:21 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के पास आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मोटर साइकिल पर जा रहे दो ग्रामीणों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मनोज नामदेव एवं सीताराम राठौर जो जिले के ग्राम इंदौर के निवासी हैं, कल शाम वे बदरवास से अपने गांव वापस जा रहे थे। तभी रास्ते में अज्ञात ट्रक ने उनको टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।