बांदा में अवैध खनन में लिप्त दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार;

Update: 2019-08-02 14:26 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार कर खनन में काम आने वाले वाहन और अन्य उपकरण बरामद किये। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र ने आज कहा कि एक जानकारी के आधार पर पुलिस ने गंछा खदान पर छापा मारा और अवैध खनन में लिप्त लोगों को ललकारा हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर खनन कर रहे मजदूर वहां से भाग निकले।

सुबह तक चली कार्रवाई में पुलिस ने दो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर जेसीबी, पोकलैंड और छह ट्रैक्टर सीज किए। 

उन्होंने कहा कि पकड़ी मशीनें और ट्रैक्टर को सीज कर मामला खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News