कोरोना वार्ड में पीड़ित महिला से छेड़छाड़ के आरोप में 2 गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन में स्थित शारदा अस्पताल में एक कोरोना पीड़िता के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है
By : एजेंसी
Update: 2020-05-07 23:11 GMT
गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन में स्थित शारदा अस्पताल में एक कोरोना पीड़िता के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। दोनो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी और छेड़छाड़ की घटना की पुष्टि जिला पुलिस प्रवक्ता ने की है। प्रवक्ता के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में एक सफाई कर्मी और दूसरा स्टोर कर्मी है. गिरफ्तार एक आरोपी बुलंदशहर और दसूरा आरोपी मेरठ का रहने वाला है।