राज्यसभा में छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
राज्यसभा में सोमवार को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।;
नयी दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति एम. वेंकैया नायडू ने पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दुष्यंत गौतम को सदन के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। उसके बाद छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गत दिनों नक्सली हमले में शहीद हुए 17 सुरक्षाकर्मियों के लिए शोक संदेश पढ़ा।
श्री नायडू ने अपने संदेश में कहा कि सुकमा जिले में 21 मार्च को नक्सली हमले में 17 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 15 घायल हो गए, जो निंदनीय है। उन सुरक्षा कर्मियों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने साहस का परिचय दिया और देश के लिए अपना बलिदान दिया। उनके सम्मान में हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है और दो मिनट का मौन रखते हैं। इसके बाद सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनिट का मौन रखा।