चौधरी रामकरण सोलंकी की 70 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित
दिल्ली के मटियाला में पालम 360 के प्रधान चौधरी रामकरण सोलंकी जी की 70 वीं जयंती के अवसर पर उन्हें नम आंखों से याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की;
नई दिल्ली। दिल्ली के मटियाला में पालम 360 के प्रधान चौधरी रामकरण सोलंकी जी की 70 वीं जयंती के अवसर पर उन्हें नम आंखों से याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि चौधरी रामकरण सोलंकी जी आजीवन गांव देहात के मुद्दों और समाज सेवा से जुड़े कार्यों में समर्पित रहे।
लगातार 15 वर्षों तक वह उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम 360 के प्रधान रहे। लोग उन्हें उनकी विनम्रता, व्यवहार कुशलता और सब के दुख सुख में खड़े रहने के लिए हमेशा याद करते हैं। उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों को अपना आदर्श मानते हैं।
इस अवसर पर उनके सुपुत्र और पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि पिताजी ने हमेशा ही स्वयं को समाज की सेवा में समर्पित किया और गांव देहात से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहे। उन्होंने हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। उनके दिखाएं पद चिन्हों पर चलते हुए ही हम गांव देहात और समाज की सेवा में निरंतर प्रयासरत हैं।
दिल्ली नगर निगम के चुनाव हों, चाहे कोई भी पार्टी या सरकार हो हम गांव देहात के हितों को लेकर अपनी 18 सूत्री मांगों पर लगातार संघर्ष करते रहेंगे। गांव देहात और खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों पर हम लगातार लड़ते रहेंगे।
इस दौरान चौधरी रामकरण सोलंकी जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि देने वालों मे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, आरएलडी प्रमुख व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, झाड़सा 360 के प्रधान चौधरी महेंद्र सिंह, बवाना 52 के प्रधान चौधरी धारा सिंह, सोनीपत 360 के प्रधान राजेंद्र खत्री, लाडो सराय 96 के प्रधान चौधरी नरेश, खेकड़ा 360 के प्रधान चौधरी जितेंद्र सहित कई नेता, सांसद, विधायक, निगम पार्षद और देश भर के खापों के प्रमुख प्रतिनिधि व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रधान जी को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों को स्मरण किया।