पर्यटन मंडल के महाप्रबंधक संजय सिंह निलंबित

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के महाप्रबंधक संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें रायपुर से सीधे बस्तर अटैच कर दिया गया है;

Update: 2020-11-13 10:01 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के महाप्रबंधक संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें रायपुर से सीधे बस्तर अटैच कर दिया गया है। यह कार्यवाही वर्ष 2007-08 में उप महाप्रबंधक के पद पर रहते हुए उनके द्वारा किये गए गंभीर आर्थिक अनियमितता के मामले में की गई है 7

विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रबंध संचालक रानू साहू ने संजय सिंह का निलम्बन आर्डर जारी किया है, उन पर ये कार्रवाई 12 साल पुराने मामले में हुई है।  2007-08 में वरिष्ठ पर्यटन अधिकारी व उप महाप्रबंधन रहते हुए संजय सिंह पर आर्थिक अनियमितता, काम में लापरवाही का आरोप लगा था, जिसके बाद इसी साल 18 अप्रैल को उनके खिलाफ जांच गठित की गयी थी, जिसकी रिपोर्ट अब आई हााआई।

संजय सिंह काफी विवादों में घिरे हुए थे, उनके खिलाफ की गई विभागीय जाँच में सारे आरोप सही पाए गए हैं, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई ।

मामले में विभागीय जांच आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।  छत्तीसगढ़ लोक आयोग में भी जांच प्रकरण दर्ज है, जो प्रक्रियाधीन है। संजय सिंह इस प्रकरण में प्रथम दृष्टि में दोषी पाए जाने के कारण निलंबित किए गए हैं। निलंबन अवधि में महाप्रबंधक का मुख्यालय पर्यटन सूचना केंद्र जगदलपुर निर्धारित किया गया है।

Full View

 

Tags:    

Similar News