ईरान में शीर्ष धार्मिक नेता की कोराेना वायरस से मौत

ईरान के शीर्ष धार्मिक नेताओं में शुमार अयातुल्ला हाशिम बाथाई की कोम शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई;

Update: 2020-03-16 18:23 GMT

तेहरान । ईरान के शीर्ष धार्मिक नेताओं में शुमार अयातुल्ला हाशिम बाथाई की कोम शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

समाचार समिति इरना ने बताया कि श्री बोथाई को शनिवार को अस्पताल मेें भर्ती कराया गया था और वह इस महामारी की चपेट में आने वाले 14वें ईरानी शीर्ष अधिकारी हैं।
वह एक धार्मिक संस्था के सदस्य थे जो ईरान के धार्मिक विदेशी मामलों की निगरानी रखती है।

कोम शहर ईरान के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में एक है। साेमवार तक देश में कोरोना वायरस के 14 हजार मामलों की पुष्टि हो गई है और इसकी वजह से 720 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News