तमिलनाडु में अबतक 169 करोड़ रुपये बेहिसाबी नकदी जब्त
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और आयकर विभाग ने तमिलनाडु में अबतक कुल 169.61 करोड़ बेहिसाबी नकदी जब्त की है;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-13 22:52 GMT
चेन्नई। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और आयकर विभाग ने तमिलनाडु में अबतक कुल 169.61 करोड़ बेहिसाबी नकदी जब्त की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने यहां संवादाताओं से कहा, "निर्वाचन आयोग ने राज्य में कुल 129.51 करोड़ रुपये बेहिसाबी नकदी जब्त की है, जबकि आयकर विभाग ने 40.10 करोड़ रुपये बेहिसाबी नकदी जब्त की है।"
उन्होंने कहा कि 284.67 करोड़ रुपये मूल्य की कीमती धातुएं (सोना, चांदी), 34.80 लाख रुपये मूल्य की शराब और अन्य वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।